नीतीश ने नालंदा, नवादा, गया जिलों में गंगा उद्वह योजना के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

By भाषा | Updated: October 12, 2021 23:28 IST2021-10-12T23:28:22+5:302021-10-12T23:28:22+5:30

Nitish took stock of the progress of works of Ganga Udvah Yojna in Nalanda, Nawada, Gaya districts | नीतीश ने नालंदा, नवादा, गया जिलों में गंगा उद्वह योजना के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

नीतीश ने नालंदा, नवादा, गया जिलों में गंगा उद्वह योजना के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

पटना, 12 अक्टूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा, नवादा और गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जाकर गंगा उद्वह योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का जमीनी जायजा लिया।

नवादा जिले के मोतनाजे जाकर नीतीश ने इस योजना के अंतर्गत जारी कार्यों का निरीक्षण करने के साथ वहां योजना के तहत जल भंडारण के लिए निर्माणाधीन टैंक सह पंप हाउस का जायजा लिया।

इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यहां से राजगीर एवं नवादा के लिए गंगा जल की आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा के लोगों को गंगा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

नीतीश ने जिले के अंतर्गत तेतर जाकर तेतर जलाशय, अर्दन बांध के निर्माणाधीन कार्य की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने गया जिला स्थित अवगिल्ला मानपुर में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों एवं जल भंडारण के लिए टैंक का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान जल शोधन प्रक्रिया और गया तथा बोधगया के लिए जलापूर्ति योजना की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर के पास निर्माणाधीन रबर बांध की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फल्गु नदी में प्रवाहित होने से पहले शहर के गंदे पानी को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से स्वच्छ करने की व्यवस्था करें।

स्थल निरीक्षण के दौरान नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish took stock of the progress of works of Ganga Udvah Yojna in Nalanda, Nawada, Gaya districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे