लाइव न्यूज़ :

नीतीश कुमार ने राहुल गांधी विवाद से बनाई दूरी, कहा, "मैं 17 साल से सरकार चला रहा हूं, कोर्ट के मामले में कभी कुछ नहीं बोलता हूं"

By एस पी सिन्हा | Updated: March 29, 2023 16:39 IST

राहुल गांधी की अयोग्यता के मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 17 साल से सरकार चला रहा हूं। कई केस देखे लेकिन कोर्ट के फैसले पर न पहले कभी कोई टिप्पणी नहीं की और न आगे कभी करूंगा।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार ने राहुल गांधी की अयोग्यता के मसले पर चुप्पी तोड़ी लेकिन साथ ही दूरी भी बनाईनीतीश ने कोर्ट केस और फैसले का हलावा देते हुए कुछ भी कहने से साफ किया इनकार नीतीश ने कहा कि 17 साल से सरकार चला रहा हूं, कभी कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कहा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से मिली सजा और संसद सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह सब तो कोर्ट का मामला है और इस मामले पर मैं कभी भी कुछ भी नहीं बोलता हूं। नीतीश ने कहा कि 17 साल से सरकार चला रहा हूं। कई केस होते हैं लेकिन कोर्ट के फैसले पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और आगे भी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारी पार्टी के लोग तो इस मसले पर अपना जवाब और हमारी पार्टी का बात तो रख ही रहे हैं। उससे अधिक इसमें क्या बोलना है बाकी क्या हो रहा है, हम सब कुछ देख रहे हैं।

सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि हम जब से राजनीति में हैं, हमने कभी कोर्ट के बारे में कभी कमेंट नहीं किया है। अगर किसी पर मुकदमा होता है तो भी उस पर हम कमेंट नहीं करते हैं। मेरी आदत है कि इन चीजों पर हम कमेंट नहीं करते हैं, जो कुछ भी होगा सब लोग मिलकर उसके बारे में विचार करेंगे। अगर हाई कोर्ट से कोई फैसला आता है तो सबको अधिकार है ना सुप्रीम कोर्ट में जाने का। वैसे हम 17 साल से सरकार चला रहे हैं और तब से लेकर आजतक किसी की जांच होती है तो उसमें हम इंटरफेरेंस नहीं करते हैं।

वहीं विपक्षी एकजुटता को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों में अधिक से अधिक एकता हो, यही मेरी इच्छा है और हम इंतजार कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट हो जाएंगे तो मजबूती के साथ 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। यही वजह है कि हम अभी चुपचाप बैठे हुए हैं। दिल्ली में हम दो राउंड गए सभी लोगों से बातचीत हुई। अब हम उन लोगों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर हम कांग्रेस के लोगों को भी कह दिया है कि आप तय कर लिजिए। आपको अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करना है तो हमलोग इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, बिहार भाजपा में बदलाव के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि शुरू में वो (सम्राट चौधरी) हमारे साथ थे। उनको हमने क्या कुछ नहीं दिया? उसके बाद भी वो भाग गए। उनका काम ही इधर-उधर करते रहना है। इसलिए उनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू में वो भी हमारे साथ थे तो उनको क्या से क्या बनाया बावजूद इसके वो भाग गए। उसके बाद भी उनको वापस लाकर राज्यसभा भेजे। ये तो उनकी आदत बन गई है। इसलिए अब उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करते हैं, हम कभी किसी को नहीं कहा कि हमें ही वोट दीजिए।

इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक दर्द को साझा करते हुए कहा कि हम काम में विश्वास करते हैं, लेकिन हमारी बात मीडिया में नहीं आती। वो(भाजपा) काम नहीं करते फिर भी उन्हीं का चलता है। उन्होंने फिर से कहा कि हम काम करते हैं वो खबर नहीं छपती है। कोई साथ आता है फिर भागता है, फिर तरह-तरह की बात छपती है, इसका कोई मतलब नहीं है। हम लोग रोज देखते हैं। बिहार में कितना काम करते हैं, वह खबर नहीं रहता है, जो हमारे खिलाफ में बोलता है वो खूब छपता है। इसका क्या मतलब है? हम तो हंसते रहते हैं। खिलाफ में खबर छपने से हमको कोई तकलीफ नहीं है। वह (भाजपा) जो बोलेंगे उनको खूब पब्लिसिटी मिलेगी। हमको क्या जरूरत है, कुछ बोलने की?

टॅग्स :नीतीश कुमारराहुल गांधीBJPकांग्रेसबिहारपटनाजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें