'प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश जी नहीं हैं', जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने स्पष्ट कहा

By रुस्तम राणा | Published: September 2, 2022 03:15 PM2022-09-02T15:15:36+5:302022-09-02T15:20:34+5:30

शुक्रवार को पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर कहा, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश जी नहीं हैं। 

Nitish Kumar not a PM Candidate says JDU Chief Rajiv Ranjan Singh | 'प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश जी नहीं हैं', जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने स्पष्ट कहा

'प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश जी नहीं हैं', जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने स्पष्ट कहा

Highlightsजेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- नीतीश कुमार सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैंउन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को पीएम उम्मीदवार बताने से किया इनकारकहा- सभी विपक्षी दल मिलकर तय करेंगे 2024 में कौन होगा विपक्ष का पीएम कैंडिडेट

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की अटकलों के बीच उनकी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) ने एक बड़ा बयान जारी कर कहा है कि 'वह पीएम बनने की दौड़ में नहीं हैं, वह सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं।"

शुक्रवार को पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर कहा, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश जी नहीं हैं। 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली सर्वशक्तिमान भाजपा के खिलाफ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। “नीतीश कुमार केवल भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी मुख्यधारा के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने ने कहा कि सभी विपक्षी दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए उनके संयुक्त उम्मीदवार के रूप में किसे पेश किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार से जुड़ी तमाम अटकलों को 'शुद्ध कल्पना' करार दिया। 

बता दें कि यहां जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष पदाधिकारी का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बिहार दौरे के दौरान ने इस सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज किया कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि पिछले माह ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। हालांकि तब भी उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार नहीं माना था।  

Web Title: Nitish Kumar not a PM Candidate says JDU Chief Rajiv Ranjan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे