बिहार में पत्रकारों को मिलेगी 15 हजार रुपये की पेंशन, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2025 12:36 IST2025-07-26T12:34:41+5:302025-07-26T12:36:39+5:30
Journalists Pension: अब बिहार सरकार के साथ पंजीकृत सभी पात्र सेवानिवृत्त पत्रकारों को पहले के मासिक के बजाय 15,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे

बिहार में पत्रकारों को मिलेगी 15 हजार रुपये की पेंशन, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा
Journalists Pension: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बिहारपत्रकार सम्मान’ योजना के तहत सेवानिवृत्त पत्रकारों की मासिक पेंशन में 9,000 रुपये की वृद्धि करने की शनिवार को घोषणा की। अब बिहार सरकार में पंजीकृत सभी पात्र सेवानिवृत्त पत्रकारों को पहले मिलने वाले 6,000 रुपये की बजाय 15,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह निर्णय बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है। मुख्यमंत्री कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने छह हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह तीन हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।’’
#BreakingNews | Bihar CM @NitishKumar announces a hike in the monthly pension of journalists under the 'Bihar Patrakaar Samman Pension Scheme'.
— DD News (@DDNewslive) July 26, 2025
The eligible journalists will now get Rs 15,000 per month, a significant hike from Rs 6000 earlier.#BiharNews#BiharGovernment… pic.twitter.com/dPGel0lQLI
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।’’