बिहार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, चुने गए NDA विधायक दल के नेता, कल ले सकतें हैं शपथ

By अनुराग आनंद | Updated: November 15, 2020 14:06 IST2020-11-15T13:53:53+5:302020-11-15T14:06:46+5:30

एनडीए विधायकों की बैठक में भाजपा नेता राजनाथ सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

Nitish Kumar elected NDA Legislature Party leader, Chief Minister for the fourth consecutive time in Bihar, may take oath tomorrow | बिहार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, चुने गए NDA विधायक दल के नेता, कल ले सकतें हैं शपथ

एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को अगले सीएम के तौर पर चुना गया है (एएनआई फोटो)

Highlightsबिहार में एनडीए के पास कुल 125 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अब साफ हो गया है कि चौथी बार लगातार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ जल्द ही लेने वाले हैं।

पटना: एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार कोघटक दलों के नेता के तौर पर चुन लिया गया है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में एनडीए के चुने हुए सभी विधायकों ने एकमत से नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाया है। अब साफ हो गया है कि नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे। 

मुख्यमंत्री आवास पर हो रही इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए।

बता दें कि भाजपा के पर्यवेक्षक बनाये गए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया, जो सुबह 10 बजे होनी थी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक से पहले कहा था कि फिलहाल राजग विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा, जदयू और हम और वीआईपी के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देर धैर्य रखिए, सब साफ हो जाएगा।’’ जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कल (सोमवार) का दिन बेहद शुभ है। ’’ इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक हुई । सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया।

भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वह उपमुख्यमंत्री पद के लिये कोई दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं और उन्हें जो भी दायित्व दिया जायेगा, वह उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

प्रेम कुमार ने कहा कि राजग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया जायेगा कि कौन नेता होगा और कौन उपमुख्यमंत्री। बहरहाल, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री पद पर सुशील कुमार मोदी को बनाये रखा जा सकता है।

ऐसी अटकलें भी लग रही हैं कि उपमुख्यमंत्री पद के लिये भाजपा की ओर से अति पिछड़े वर्ग से किसी नाम को आगे बढ़ाया जा सकता है। उपमुख्यमंत्री पद के लिये दलित समुदाय से आने वाले कामेश्वर चौपाल का नाम भी चर्चा में है।  

Web Title: Nitish Kumar elected NDA Legislature Party leader, Chief Minister for the fourth consecutive time in Bihar, may take oath tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे