नीतीश ने संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 'बाल सहायता योजना' देने का निर्णय किया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 14:46 IST2021-05-30T14:46:12+5:302021-05-30T14:46:12+5:30

Nitish decides to give 'Child Support Scheme' to children who have lost parents due to infection | नीतीश ने संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 'बाल सहायता योजना' देने का निर्णय किया

नीतीश ने संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 'बाल सहायता योजना' देने का निर्णय किया

पटना, 30 मई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे बच्चे जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई है और जिनमें से कम से कम एक की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है, उन्हें 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की घोषणा की है।

नीतीश ने रविवार को ट्वीट कर कहा, " ऐसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा"।

उन्होंने कहा, "जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकन कराया जाएगा"।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish decides to give 'Child Support Scheme' to children who have lost parents due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे