नीतीश ने शहरी विकास एवं आवास विभाग की बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:21 IST2020-12-17T23:21:22+5:302020-12-17T23:21:22+5:30

Nitish chaired the meeting of Urban Development and Housing Department | नीतीश ने शहरी विकास एवं आवास विभाग की बैठक की अध्यक्षता की

नीतीश ने शहरी विकास एवं आवास विभाग की बैठक की अध्यक्षता की

पटना, 17 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को शहरी विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में रह रहे बेघर गरीब भूमिहीनों के आवासन के लिये बहुमंजिला भवन निर्माण हेतु कार्य योजना बनाकर तेजी से काम करें।

उन्होंने कहा,‘‘ वृद्ध अमीर हों या गरीब जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है उनके लिए सभी शहरों में वृद्ध आश्रयस्थल का निर्माण तेजी से कराया जाए। इन वृद्ध आश्रय स्थलों पर भोजन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ साथ अन्य जरुरी सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्था हो। आश्रय स्थलों के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन की व्यवस्था विभाग अपने स्तर से करे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ राज्य की कुछ जगहों पर परंपरागत, धार्मिक एवं ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार अंतिम संस्कार की अवधारणा है। ऐसे घाटों को भी विकसित किया जाए। नदियों के किनारे जहां अंतिम संस्कार पहले से होते आ रहे हैं वहां नदी किनारे ही बगल में तालाब की व्यवस्था की जाए और उसमें पानी का प्रबंध किया जाए ताकि लोगों को अंतिम संस्कार के कार्य एवं स्नान में सुविधा हो सके और नदी का जल भी स्वच्छ रह सके। गांवों में भी एक ऊंची जगह को चिन्हित कर वहां शवदाह गृह के निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शवदाह गृह स्थलों की घेराबंदी के साथ ही वहां पहुंच पथ को बेहतर बनायें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish chaired the meeting of Urban Development and Housing Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे