निशिकांत दूबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया 'कैश फॉर क्वेश्चन' का आरोप, जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "सबूत पेश करें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 16, 2023 01:50 PM2023-10-16T13:50:34+5:302023-10-16T13:58:30+5:30

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर 'कैश फॉर क्वेश्चन' के आरोप पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अगर निशिकांत दुबे के पास आरोपों के संबंध में सबूत हैं तो वह उन्हें पेश करें।

Nishikant Dubey accused Mahua Moitra of 'cash for question', JDU leader Neeraj Kumar said, "Present proof" | निशिकांत दूबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया 'कैश फॉर क्वेश्चन' का आरोप, जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "सबूत पेश करें"

निशिकांत दूबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया 'कैश फॉर क्वेश्चन' का आरोप, जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "सबूत पेश करें"

Highlightsनिशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया 'कैश फॉर क्वेश्चन' का आरोप, मचा सियासी घमासानजदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अगर निशिकांत दुबे के पास सबूत है तो वह उसे सार्वजनिक करेंसंसद में कौन क्या पूछेगा, क्या मोदी सरकार में इसका फैसला भी भाजपा के सांसद करेंगे?

पटना: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर 'कैश फॉर क्वेश्चन' का आरोप अब सियासी गलियारों में बेहद गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। इस संबंध में जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी सवाल पूछने की आजादी है, अगर निशिकांत दुबे के पास आरोपों के संबंध में सबूत हैं तो वह उन्हें पेश करें।

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "महुआ मोइत्रा ने जो सवाल पूछा वह इस देश में अब एक बुनियादी सवाल बन गया है और संसद में कौन क्या पूछेगा, क्या मोदी सरकार में इसका फैसला भी भाजपा के सांसद करेंगे? सीधी बात यह है हम लोकतंत्र है और इसलिए यहां हर किसी को सवाल पूछने का अधिकार है।"

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नीरज कुमार ने इसके अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर "निराधार बयान" देने कैा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके पास आरोपों के समर्थन में सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक करने चाहिए।

जदयू सांसद ने कहा, "उन्हें सबूत देना चाहिए। आप कैसे बिना किसी आधार के किसी के खिलाफ आरोप लगा सकते हैं? अगर कोई खुले तौर पर भ्रष्टाचार कर रहा है तो वह सीधे प्रधानमंत्री मोदी के शासन में हो रहा है।"

मालूम हो कि इससे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल उठाने के बदले में पैसे लिये हैं। इतना ही नहीं सांसद दुबे ने इस संबंध में मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने की मांग की है।

निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से अपील की कि वो उन्हें तत्काल सदन से 'निलंबित' करें। सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष आरोप लगाया है कि व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी द्वारा संसद में सवाल पूछने के लिए तृणमूल सांसद मोइत्रा ने नकदी और उपहार लिये हैं।

इसके साथ ही सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उन पर संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया है। वहीं महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वह किसी भी जांच का स्वागत करती हैं।

भाजपा सांसद ने पत्र में आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा के हालिया 61 सवालों में से 50 प्रश्न अक्सर अडानी समूह पर भी केंद्रित थे। आश्चर्यजनक रूप से ये सवाल दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा से संबंधित थे।

इसके साथ मोइत्रा पर यह भी आरोप है कि दर्शन ने 2019 का चुनाव लड़ने के लिए महुआ को 75 लाख रुपये दिए थे और महंगे आईफोन भी दिए थे। दर्शन ने महुआ को आवंटित सरकारी आवास की मरम्मत कराई थी। इसके अलावा महुआ ने दर्शन को अपने लोकसभा अकाउंट का एक्सेस दिया था। सवाल या तो दर्शन ने खुद पोस्ट किए या दर्शन के कहने पर महुआ ने पोस्ट किए थे। 2019 से 2023 के बीच पूछे गए थे ये सवाल 61 में से 50 सवाल हीरानंदानी के कहने पर पूछे गए थे।

Web Title: Nishikant Dubey accused Mahua Moitra of 'cash for question', JDU leader Neeraj Kumar said, "Present proof"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे