Bihar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने दिया संकेत, कहा- जो भी कहेंगे, जनता के दरबार में चलते हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: February 25, 2025 14:04 IST2025-02-25T14:03:08+5:302025-02-25T14:04:48+5:30

Bihar: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पिछले 19 वर्ष से विकास हो रहा है।

Nishant Kumar son of Bihar Chief Minister Nitish Kumar gave hint said whatever will be said we will go in the public court | Bihar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने दिया संकेत, कहा- जो भी कहेंगे, जनता के दरबार में चलते हैं

Bihar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने दिया संकेत, कहा- जो भी कहेंगे, जनता के दरबार में चलते हैं

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासी एंट्री को लेकर जारी कयासों के बीच उन्होंने राजनीति में आने के स्पष्ट संकेत दे दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्म पत्नी मंजू सिन्हा की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बेटे निशांत कुमार भी पहुंचे हुए थे। यहां दोनों ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जब पत्रकारों ने निशांत कुमार से राजनीति को लेकर सवाल किया तो वह एक परिपक्व नेता की तरह जवाब देते दिखे।

उन्होंने कहा कि मेरी मां का जयंती है और वह हमारे बीच नहीं हैं, इस बात का दुख है। वह जहां भी रहे खुशी से रहें। उनका आशीर्वाद मेरे पर बना रहे, यही कामना करता हूं।

इस दौरान निशांत कुमार ने बिहार की जनता से अपने पिता नीतीश कुमार के लिए वोट मांगते हुए कहा कि पिता जी लगातार विकास का कम कर रहे हैं, इसलिए उनको वोट दीजिएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पिछले 19 वर्ष से विकास हो रहा है। पिछली बार जदयू को सिर्फ 43 सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काम किया।

इस बार जदयू को ज्यादा सीटें आनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताए जाने पर निशांत ने कहा कि गठबंधन है तो अच्छा ही बोलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सारे युवाओं को और उम्र के हर तबके के लोगों को आवाहन करते हैं कि वे वोट करें। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के भी कार्यकर्ताओं को भी मैं आह्वान करता हूं कि जाइए जन-जन तक पहुंचाएं।

जनता को मालूम होना चाहिए कि क्या हो रहा है। उसमें कमी नहीं होनी चाहिए, तब जाकर जनता समझेगी कि ये लायक हैं तो ठीक है। एनडीए पिता जी को मुख्यमंत्री घोषित करें और कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ काम करें, ताकि बिहार के विकास का क्रम जारी रहे।

वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव द्वारा निशांत को राजद में आने की अपील किए जाने पर निशांत ने कहा कि जो भी कहेंगे, जनता के दरबार में चलते हैं। वो बताएंगे क्या करना है? जनता देखेगी कौन क्या करेगा? वहीं जब पत्रकारों ने निशांत से पूछा कि वह सियासत में कब आ रहे हैं, तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और सिर्फ इतना कहा कि जनता के दरबार में चलते हैं।

निशांत कुमार से जब सवाल किया गया कि अगर आपकी पार्टी के लोग, खासकर युवा आपसे आग्रह करेंगे तो क्या आप राजनीति में कदम रखेंगे? इस ओर उन्होंने कुछ नहीं कहा और हंसते हुए आगे बढ़ गए। बता दें कि पहले निशांत मीडिया के सामने आने से परहेज करते थे लेकिन अब खुलकर सामने आ रहे हैं और हर सवाल का मजबूती के साथ जवाब दे रहें है। यही नहीं निशांत ने राजनीतिक सवालों का एक राजनीतिज्ञ की तरह जवाब देते नजर आ रहे हैं।

Web Title: Nishant Kumar son of Bihar Chief Minister Nitish Kumar gave hint said whatever will be said we will go in the public court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे