लाइव न्यूज़ :

इतिहासकार रामचंद्र गुहा पर भड़कीं वित्त मंत्री सीतारमण, कहा- 'मिस्टर, अर्थव्यवस्था सुरक्षित हाथों में है, चिंता मत कीजिए'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 12, 2020 12:25 PM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में इतिहासकार रामचंद्र गुहा के उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने लिखा था, गुजरात सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा हुआ है और बंगाल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है।

Open in App
ठळक मुद्देइतिहासकार रामचंद्र गुहा के ट्वीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी भड़क गए थे।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, देश में कुछ बुद्धिजीवियों का ग्रुप है, जो भारतीयों को बांटना चाहता है।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और इतिहासकार रामचंद्र गुहा (Ramchandra Guha) के बीच ट्विटर वॉर हुआ। रामचंद्र गुहा एक ट्वीट पर जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने लिखा, ''अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से सुरक्षित हाथों में है। चिंता करने की जरूरत नहीं है मिस्टर गुहा। मौजूदा राष्ट्रीय चर्चा पर विचारों का संज्ञान लेना और जिम्मेदारी से अपना काम करना कोई विशेष बात नहीं है। किसी भी रूप से इतिहास में रूचि एक बढ़त है। निश्चित रूप से आपके जैसे बुद्धिजीवी व्यक्ति को यह समझ में आना चाहिए।'' आइए जाने निर्मला सीतारमण और इतिहासकार रामचंद्र गुहा के बीच किस बात को लेकर हुआ पूरा विवाद। 

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने 11 जून को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश लेखक फिलिप स्प्रैट की 1939 की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए लिखा था, ''गुजरात हालांकि, आर्थिक रूप से मजबूत है लेकिन सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। वहीं इसके उलट बंगाल आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है।''

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

इस ट्वीट में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी भड़क गए थे। उन्होंने गुहा के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'पहले अंग्रेज जिन्होंने बांटने की कोशिश की और राज किया। अब कुछ बुद्धिजीवियों का ग्रुप है, जो भारतीयों को बांटना चाहता है। भारतीय इनकी चाल मे नहीं फंसेंगे। गुजरात महान है, बंगाल महान है। भारत एकजुट है। हमारी सांस्कृतिक नींव मजबूत है और हमारी आर्थिक महत्वाकांक्षाएं ऊंची हैं।'

इतिहासकार रामचंद्र गुहा के गुजरात-बंगाल वाले ट्वीट पर निर्मला सीतारमण ने भी प्रतिक्रिया दी। निर्मला सीतारमण ने  2018 में पब्लिश की गई एक खबर का लिंक पोस्ट करते हुए रामचंद्र गुहा को टैग कर लिखा, ''कम्युनिस्ट इंटरनेशनल से जुड़े ब्रिटेन वासी फिलिप स्प्रैट ने जब यह लिखा तब गुजरात में ये हो रहा था। जामनगर...महाराजा जाम साहेब दिग्विजय सिंह जी जडेजा ने पोलैंड के 1000 बच्चों को बचाया #संस्कृति।''

जिसपर रामचंद्र गुहा ने रिप्लाई किया, 'मुझे लगता था कि केवल गुजरात के मुख्यमंत्री ने सिर्फ टिप्पणी की लेकिन अब ऐसा लगता है कि वित्त मंत्री को भी एक साधारण इतिहासकार का ट्वीट हजम नहीं हो रहा है। अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से सुरक्षित हाथों में है।' 

टॅग्स :निर्मला सीतारमणरामचंद्र गुहागुजरातपश्चिम बंगालविजय रुपानी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटUSA T20 World Cup 2024 squad: गुजरात के मोनांक पटेल विश्व कप में करेंगे कप्तानी, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पार लगाएंगे बेड़ा!

क्राइम अलर्टप्रेमी बना कातिल! शादीशुदा प्रेमिका के घर भेजा पार्सल बम, धमाके में पति और बेटी की मौत

क्राइम अलर्टKolkata: लाश के लिए पकाया दाल-चावल, तीन दिन लाश के साथ रही मां, सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थी

भारतNarendra Modi in Bardhaman: 'हिंदुओं को 2 घन्टे में भागीरथी में बहा देंगे', टीएमसी पर बोले पीएम मोदी

भारतबंगाल के राज्यपाल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, कहा- "कोई मुझे बदनाम करके चाहता है चुनावी लाभ"

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "सपा इस चुनाव को जीतने के बाद 'ईवीएम' मशीनों को हटाएगी", अखिलेश यादव का बड़ा बयान

भारतLok Sabha Elections 2024: "वो 'वोट जिहाद' की बात करके भारत का 'इस्लामीकरण' करने की साजिश रच रहे हैं", योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद की भतीजी की टिप्पणी पर कहा

भारतIAF Convoy Attack: पुंछ में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमले में 1 जवान शहीद, 4 घायल

भारतModi In Darbhanga: 'लालू यादव ने गोधरा ट्रेन जलाने के आरोपियों को बचाने की कोशिश की', दरभंगा रैली में बोले पीएम मोदी

भारतIAF convoy attack: पुंछ में आतंकवादियों द्वारा दो सुरक्षा वाहनों पर की गई गोलीबारी में 5 सैनिक घायल