निर्मला सीतारमण दो दिन के त्रिपुरा दौरे में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी

By भाषा | Published: August 26, 2021 06:08 PM2021-08-26T18:08:15+5:302021-08-26T18:08:15+5:30

Nirmala Sitharaman to inaugurate projects in two-day trip to Tripura | निर्मला सीतारमण दो दिन के त्रिपुरा दौरे में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी

निर्मला सीतारमण दो दिन के त्रिपुरा दौरे में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर यहां पहुंचेंगी और इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी । मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी ।त्रिपुरा में मार्च 2018 में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन की सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार त्रिपुरा के दौरे पर आ रही हैं । मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के दौरे पर पहले दिन, वित्त मंत्री 151 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 11 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी । उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगी ।अधिकारी ने बताया कि सीतारमण मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब के साथ भी मुलाकात कर सकती हैं । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनका कार्यक्रम गांधीग्राम में कोविड टीकाकरण केंद्र पर भी जाने का है । अधिकारी ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री उदयपुर स्थित त्रिपुरसुंदरी मंदिर में पूजा करेंगी तथा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगी । उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री शनिवार की दोपहर वापस दिल्ली लौट जायेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nirmala Sitharaman to inaugurate projects in two-day trip to Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे