लोकसभा में निर्मला सीतारमण बोलीं- चीन ने डोकलाम में हेलिपैड और संतरी पोस्ट बनाईं

By स्वाति सिंह | Published: March 6, 2018 12:10 AM2018-03-06T00:10:08+5:302018-03-06T00:11:37+5:30

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत और चीन के सैनिक डोकलाम क्षेत्र में एक दुसरे के सामने तैनात हो चुके हैं।

Nirmala Sitharaman at Loksabha says, China building helipads, other infrastructure in Doklam area | लोकसभा में निर्मला सीतारमण बोलीं- चीन ने डोकलाम में हेलिपैड और संतरी पोस्ट बनाईं

लोकसभा में निर्मला सीतारमण बोलीं- चीन ने डोकलाम में हेलिपैड और संतरी पोस्ट बनाईं

नई दिल्ली, 5 मार्च: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि डोकलाम वाले क्षेत्र में चीन अपने सैनिकों के लिए हेलीपैड, पोस्ट और खाई बना रहा है। उन्होंने बताया कि भारत और चीन के सैनिक डोकलाम क्षेत्र में एक दुसरे के सामने तैनात हो चुके हैं। रक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि सर्दियों में भी ये सैनिक बने रहें, इसके लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने संतरी चौकियों, खंदकों और हैलीपैड समेत कुछ बुनियादी ढांचों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा 'बॉर्डर से जुड़े मुद्दों पर डिप्लोमेटिक चैनल्स, बॉर्डर पर्सनल मीटिंग्स, फ्लैग मीटिंग्स के जरिए चीन से लगातार बात हो रही है।'

वहीं पिछले हफ्ते रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा था 'चीन सीमा पर स्थिति संवेदनशील है और यह भड़क सकती है। उन्होंने बताया 'भारत इन मुद्दों को राजनयिक और सीमा पर होने वाली फ्लैग मीटिंग के माध्यम से लगातार चीन के सामने उठा रहा है।' 

बता दें कि डोकलाम विवाद 16 जून 2017 में शुरू हुआ था। उच्‍चस्‍तरीय वार्ता के बाद अगस्‍त में दोनों देश के जवान विवादित क्षेत्र से हटने को तैयार भी हुए थे। लेकिन इसके बाद भी चीन  कई मौकों पर डोकलाम पर अपना दावा करता आ रहा है। पिछली बार पीएलए के जवान सड़क निर्माण के लिए अरुणाचल प्रदेश तक घुस आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।

Web Title: Nirmala Sitharaman at Loksabha says, China building helipads, other infrastructure in Doklam area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे