नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी, वक्त लगेगा लेकिन वापस आना तय: CBI

By विकास कुमार | Updated: March 19, 2019 18:14 IST2019-03-19T18:13:38+5:302019-03-19T18:14:10+5:30

एएनआई ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि नीरव मोदी को भारत वापस लाने की कागजी प्रक्रिया जारी है.

Nirav Modi extradition process is underway : CBI | नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी, वक्त लगेगा लेकिन वापस आना तय: CBI

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी, वक्त लगेगा लेकिन वापस आना तय: CBI

पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रकिया जारी है. बीते दिन ही लंदन की वेस्टमिन्स्टर अदालत ने भगोड़ा नीरव मोदी के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. 

एएनआई ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि नीरव मोदी को भारत वापस लाने की कागजी प्रक्रिया जारी है. 

2017 में पीएनबी बैंक घोटाले में नीरव मोदी का नाम सामने आया था. नीरव मोदी ने बैंक स्विफ्ट सिस्टम का गलत इस्तेमाल करते हुए 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया था. इसमें उसका मामा मेहुल चोकसी भी शामिल था. 



 

हाल ही में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. भारत सरकार ने इस समय जोर देकर कहा था कि नीरव के खिलाफ मुकदमा चलाने और उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयासों में भारत की ओर से कोई देरी नहीं की गई है.

Web Title: Nirav Modi extradition process is underway : CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे