अब तक 30 लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई : केरल की स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: September 8, 2021 10:28 IST2021-09-08T10:28:32+5:302021-09-08T10:28:32+5:30

Nipah virus infection has not been confirmed in 30 people so far: Kerala Health Minister | अब तक 30 लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई : केरल की स्वास्थ्य मंत्री

अब तक 30 लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई : केरल की स्वास्थ्य मंत्री

कोझिकोड, आठ सितंबर केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आए अब तक 30 लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने यहां पत्रकारों को बताया कि सुबह 20 और लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इससे अब तक संक्रमित नहीं पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

करीब 10 लोगों की जांच में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। अन्य 21 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और नतीजों की प्रतीक्षा है।

मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 68 लोगों को निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल से एक टीम वायरस के स्रोत का पता लगाने के मकसद से चमगादड़ों और अन्य पशुओं के नमूने एकत्र करने के लिए यहां आएगी।

उन्होंने बताया कि इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जांच, निगरानी और जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nipah virus infection has not been confirmed in 30 people so far: Kerala Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे