नाईजीरिया में नौ विद्यार्थी अगवा

By भाषा | Updated: August 19, 2021 16:08 IST2021-08-19T16:08:47+5:302021-08-19T16:08:47+5:30

Nine students kidnapped in Nigeria | नाईजीरिया में नौ विद्यार्थी अगवा

नाईजीरिया में नौ विद्यार्थी अगवा

लागोस (नाइजीरिया), 19 अगस्त (एपी) नाईजीरिया के उत्तर पश्चिम हिस्से में बंदूकधारियों ने स्कूल से घर जा रहे नौ विद्यार्थियों को अगवा कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता इसाह गाम्बो ने बृहस्पतिवार को बताया कि काटसिना प्रांत में इस सप्ताह के प्रारंभ में इन बच्चों का अपरहण किया गया। हसन मुआविया नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हथियारबंद डाकू इन बच्चों को मोटरसाइकिल से समीप के जंगली क्षेत्र में ले गये। दो दिन पहले ही पड़ोस के एक प्रांत में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के अपहरण की घटना घटी थी। अपहरण की नयी घटना से नाईजीरिया सुरक्षा एजेंसियों की अफ्रीका के इस सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता को लेकर चिंता पैदा हो गयी है जहां सशस्त्र समूह दूरदराज के क्षेत्रों में अक्सर हमला करते हैं। काटसिना में अपहरण की घटा उसी दिन हुई जिस दिन प्रांतीन गवर्नर अमिनू बेल्लो मासरी ने लोगों से आपराधिक तत्वों के हमले से बचने के लिए बंदूक खरीदने की अपील की जबकि प्रांत एवं देश में निजी बंदूक बिरले ही उपयोग में लायी जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine students kidnapped in Nigeria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lagos