एनआईए मुर्शिदाबाद बम विस्फोट मामले की जांच करेगी, राज्य के मंत्री हुए थे घायल

By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:24 IST2021-03-02T20:24:38+5:302021-03-02T20:24:38+5:30

NIA To Investigate Murshidabad Bomb Blast Case, State Minister Was Injured | एनआईए मुर्शिदाबाद बम विस्फोट मामले की जांच करेगी, राज्य के मंत्री हुए थे घायल

एनआईए मुर्शिदाबाद बम विस्फोट मामले की जांच करेगी, राज्य के मंत्री हुए थे घायल

नयी दिल्ली, दो मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक रेलवे स्टेशन पर हाल में हुए बम विस्फोट मामले की जांच के लिए मंगलवार को एक मामला दर्ज किया। उस घटना में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन सहित 22 लोग घायल हो गए थे।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के अजीमगंज जीआरपी थाने में भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक सामग्री अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। एक चश्मदीद के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना 17 फरवरी को निमतिता रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जिसमें 22 लोग घायल हो गए थे।

पश्चिम बंगाल सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है और इस संबंध में एक बांग्लादेशी नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के सिलसिले में सीआईडी ने पड़ोसी राज्यों में विभिन्न स्थानों पर छापे भी मारे हैं।

मंत्री और अन्य घायलों का अभी शहर के एक राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA To Investigate Murshidabad Bomb Blast Case, State Minister Was Injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे