वाजे मामले में परमबीर सिंह को बचा रही है एनआईए: राकांपा
By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:04 IST2021-09-08T22:04:57+5:302021-09-08T22:04:57+5:30

वाजे मामले में परमबीर सिंह को बचा रही है एनआईए: राकांपा
मुंबई, आठ सितंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि एनआईए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को 'एंटीलिया बम' मामले में बचा रही है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास मिली विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आरोपपत्र के अनुसार, एक साइबर विशेषज्ञ ने उसे बताया कि सिंह ने उसे प्रारंभिक जांच के दौरान एक रिपोर्ट को 'संशोधित' करने के लिए कहा था।
राकांपा प्रवक्ता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यहां दावा किया, ''एनआईए के आरोप पत्र के अनुसार, सिंह ने फर्जी सबूत बनाने के लिए (विशेषज्ञ को) पांच लाख रुपये का भुगतान किया।''
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''सिंह ही निष्कासित सचिन वाजे को पुलिस बल में वापस लेकर आए थे और उन्हें महत्वपूर्ण मामले दिए थे। फिर भी, सिंह का नाम चार्जशीट में नहीं है।''
एनआईए ने मामले में वाजे और नौ अन्य को गिरफ्तार किया है।
मलिक ने कहा “हमें हमेशा संदेह था कि सिंह एंटीलिया मामले के मास्टरमाइंड थे। और सिंह ने भाजपा के निर्देश पर राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया।‘’
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने ''केंद्र सरकार के दबाव में'' अपने आरोप पत्र में कई असहज करने वाले तथ्य छुपाए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।