शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड संधू की हत्या के मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:54 IST2021-12-16T21:54:48+5:302021-12-16T21:54:48+5:30

NIA files supplementary charge sheet in Shaurya Chakra awardee Comrade Sandhu's murder case | शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड संधू की हत्या के मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड संधू की हत्या के मामले में एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

चंडीगढ़, 16 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के तरन तारन में शौर्य चक्र से सम्मानित कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के तीन आतंकवादियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रमुख जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि तरन तारन के निवासियों नवप्रीत सिंह और हरभिंदर सिंह तथा गुरदासपुर के रहने वाले गुरविंदर सिंह के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि मामला पिछले साल अक्टूबर में तरन तारन के भिखीविंड में कॉमरेड संधू की उनके आवास पर हत्या से संबंधित है। एनआईए ने जनवरी में फिर से मामला दर्ज किया था और इससे पहले आठ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि जिन तीन आतंकवादियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया, वे संधू की गतिविधियों पर नजर रखने और हमलावरों के लिए रसद व आश्रय का प्रबंध करने में शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files supplementary charge sheet in Shaurya Chakra awardee Comrade Sandhu's murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे