मादक पदार्थ एवं आतंकवाद से जुड़े मामले में एनआईए ने पूरक आरोप-पत्र दायर किया

By भाषा | Published: August 28, 2021 08:00 PM2021-08-28T20:00:33+5:302021-08-28T20:00:33+5:30

NIA files supplementary charge sheet in drug and terrorism related case | मादक पदार्थ एवं आतंकवाद से जुड़े मामले में एनआईए ने पूरक आरोप-पत्र दायर किया

मादक पदार्थ एवं आतंकवाद से जुड़े मामले में एनआईए ने पूरक आरोप-पत्र दायर किया

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक वाहन से दो किलोग्राम हेरोइन तथा 20 लाख रूपये नगद मिलने के पिछले वर्ष के एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सात आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दायर किया है। एजेंसी के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ पांच दिसंबर 2020 को पहला आरोप-पत्र दायर किया था। अब, सात गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र शुक्रवार को यहां विशेष एनआईए अदालत में दायर किया गया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जांच में साबित हुआ है कि जिन सात आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया है वे पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुहजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ मिलकर मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, जम्मू-कश्मीर एवं देश के अन्य हिस्सों में पैसा जुटाने की गहरी साजिश का हिस्सा थे।’’उन्होंने बताया कि सामान्य जांच के दौरान अब्दुल मोमिन पीर के वाहन से 20,01,000 रूपये तथा दो किलो हेरोइन मिली थी जिसके बाद शुरुआत में कुपवाड़ा जिले के हंदवारा थाने में 11 जून 2020 को मामला दर्ज किया गया था। पीर से पूछताछ करने पर और 15 किलो हेरोइन तथा 1.15 करोड़ रूपये नकद बरामद किए गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने 26 जून, 2020 को मामला पुन: दर्ज किया और जांच शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files supplementary charge sheet in drug and terrorism related case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे