एनआईए ने हमला मामले में तीन बोडो उग्रवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 17:09 IST2021-03-06T17:09:40+5:302021-03-06T17:09:40+5:30

NIA files charge sheet against three Bodo militants in assault case | एनआईए ने हमला मामले में तीन बोडो उग्रवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने हमला मामले में तीन बोडो उग्रवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

गुवाहाटी, छह मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने घात लगाकर किये गये हमला मामले में कथित संलिप्तता के लिए तीन बोडो उग्रवादियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 2014 में इस हमले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहीद हो गये थे और एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गयी थी ।

उन्होंने बताया कि बिष्णु नारजरी, नितुल दायमारी और रनिलुइश पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।

गुवाहाटी में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया।

यह मामला असम के सोनितपुर जिले में हुए हमले से जुड़ा है जिसमें सोनितपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुलजार हुसैन और एक नागरिक अनलार्क बसुमतारी की मौत हो गई थी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files charge sheet against three Bodo militants in assault case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे