एनआईए ने 42 करोड़ रुपये से अधिक के सोने की तस्करी मामले में 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:58 IST2021-03-18T21:58:58+5:302021-03-18T21:58:58+5:30

NIA files charge sheet against 11 people in gold smuggling case worth more than Rs 42 crore | एनआईए ने 42 करोड़ रुपये से अधिक के सोने की तस्करी मामले में 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने 42 करोड़ रुपये से अधिक के सोने की तस्करी मामले में 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, 18 मार्च राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 42 करोड़ रुपये से अधिक के 83 किलोग्राम सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर बृहस्पतिवार को 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रविकिरण बालासो गायकवाड़, पवन कुमार मोहन गायकवाड़, सचिन अप्पासो हसबे, योगेश हनमंत रूपनार, अभिजीत नंद कुमार बाबर, अवधूत अरुण विभूते, सद्दाम रामजन पटेल, दिलीप लक्ष्मण पाटिल, समाधान शिवाजी जगताप, अक्षय रामचंद्र जाधव और विशाल महादेव शिंदे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

आरोपपत्र यहां एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल किया गया।

एनआईए ने पिछले साल 28 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आठ व्यक्तियों के पास से 42.89 करोड़ रुपये के 83.621 किलोग्राम तस्करी के सोने की जब्ती के बाद 16 सितंबर को मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA files charge sheet against 11 people in gold smuggling case worth more than Rs 42 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे