एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाली केरल की दो महिलाओं को हिरासत में लिया

By भाषा | Published: August 17, 2021 07:36 PM2021-08-17T19:36:26+5:302021-08-17T19:36:26+5:30

NIA detains two women from Kerala with links to Islamic State | एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाली केरल की दो महिलाओं को हिरासत में लिया

एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाली केरल की दो महिलाओं को हिरासत में लिया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन से संबंध रखने वाली दो महिलाओं को सोशल मीडिया मंचों पर ‘आईएसआईएस’ की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रसार करने और नए सदस्यों को इसमें शामिल करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल के कन्नूर जिले की मिझा सिद्दीक और शिफा हैरिस रिश्तेदार हैं। अधिकारी ने बताया कि केरल के मोहम्मद अमीन तथा उसके साथियों की आतंकी गतिविधियों के संबंध में एनआईए ने मार्च में स्वतः संज्ञान लेते हुए कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसी मामले के संबंध में मंगलवार को सिद्दीक और शिफा की गिरफ्तारी हुई। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि अमीन और उसके साथी टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस के कई प्रोपगैंडा चैनल चलाते थे और इसे जरिये वे आतंकी संगठन की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार करते थे तथा नए सदस्यों की भर्ती करते थे। उन्होंने कहा कि सिद्दीक आईएसआईएस से संबद्ध है और उसने सीरिया में आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा की थी। अधिकारी ने कहा कि अमीन के निर्देश पर उसने इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया, जिसके जरिये मुस्लिम युवाओं को भ्रमित कर उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता था। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि सिद्दीक ने शिफा हैरिस और एक अन्य रिश्तेदार मुसहाब अनवर को भी कट्टरपंथी बनाया था और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसा रही थी। अधिकारी ने बताया कि हैरिस भी आईएसआईएस से संबद्ध है और उसने अनवर तथा सिद्दीक के इशारों पर संगठन की गतिविधियों के लिए मोहम्मद वकार लोन को पैसे भेजे थे। उन्होंने कहा कि शिफा आईएसआईएस में शामिल होने के लिए ‘हिजरा’ करना चाहती थी। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA detains two women from Kerala with links to Islamic State

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KannurIranईरान