एनआईए ने गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:35 IST2021-07-06T21:35:10+5:302021-07-06T21:35:10+5:30

NIA challenges Gogoi's release in Guwahati High Court | एनआईए ने गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी

एनआईए ने गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी

गुवाहाटी, छह जुलाई राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई और छह अन्य की रिहाई के संबंध में एनआईए की विशेष अदालत द्वारा पारित आदेशों को चुनौती देते हुए गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दो अपील दाखिल की हैं।

एनआईए अदालत ने असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में कथित भूमिका के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत दर्ज दो मामलों में 22 जून और 1 जुलाई को गोगोई को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। उनके छह साथियों को भी रिहा कर दिया गया था।

इन आदेशों के खिलाफ एनआईए की याचिकाओं पर सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन इन्हें अभी सुनवाई के लिये सूचीबद्ध नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA challenges Gogoi's release in Guwahati High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे