एनआईए ने विझिंजम हथियार मामले में श्रीलंकाई तस्कर को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:41 IST2021-09-08T21:41:09+5:302021-09-08T21:41:09+5:30

NIA arrests Sri Lankan smuggler in Vizhinjam arms case | एनआईए ने विझिंजम हथियार मामले में श्रीलंकाई तस्कर को गिरफ्तार किया

एनआईए ने विझिंजम हथियार मामले में श्रीलंकाई तस्कर को गिरफ्तार किया

तिरूनंतपुरम, आठ सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) ने विझिंजम हथियार मामले में श्रीलंका के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि अरसारतिनम रमेश (37) को मंगलवार को केरल के एर्नाकुलम से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला अप्रैल में दर्ज किया गया था और यह अरब सागर में मछली पकड़ने वाली श्रीलंकाई नौका 'रविहंसी' से अवैध हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि मार्च में भी अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक श्रीलंकाई नाव से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया था।

एनआईए अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास पांच एके-47 राइफल और 1,000 गोलियां थीं। एनआईए ने पिछले महीने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने कहा कि रमेश पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सुरेश राज का भाई है।

रमेश को बुधवार को एनआईए मामलों की विशेष अदालत एर्नाकुलम में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA arrests Sri Lankan smuggler in Vizhinjam arms case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे