एनआईए ने जाली मुद्रा नोट मामले में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 28, 2021 19:56 IST2021-03-28T19:56:24+5:302021-03-28T19:56:24+5:30

NIA arrested wanted person in fake currency note case | एनआईए ने जाली मुद्रा नोट मामले में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

एनआईए ने जाली मुद्रा नोट मामले में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 28 मार्च राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को एक व्यक्ति को जाली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) की तस्करी में उसकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले के जाकिर शेख के रूप में हुई है। वह जाली भारतीय मुद्रा नोटों के बांग्लादेशी आपूर्तिकर्ता मुंशी का सहयोगी है।

अधिकारी ने कहा कि शेख के परिसर में तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

यह मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की क्षेत्रीय इकाई द्वारा पिछले साल 8 जनवरी को गोलम मार्तुजा के कब्जे से 4,01,000 रुपये मूल्य के साथ जाली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) की बरामदगी से संबंधित है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल मार्च में आईपीसी की धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और सिलीगुड़ी में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

जांच एजेंसी के अनुसार, शेख और अन्य आरोपी एक आतंकवादी गिरोह का हिस्सा हैं जिसमें तस्कर, कोरियर और एफआईसीएन के वितरक शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार इन लोगों ने भारत की मौद्रिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए अधिक कीमत वाले जाली भारतीय नोटों की तस्करी और प्रसार के लिए अज्ञात आरोपियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी कई कोरियर के माध्यम से बांग्लादेश स्थित तस्करों से एफआईसीएन प्राप्त करते थे। अधिकारी ने कहा कि वे धन को प्रसारित करते थे और इससे होने वाली आय को विभिन्न कोरियर के माध्यम से बांग्लादेश स्थित तस्करों को पहुंचाते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA arrested wanted person in fake currency note case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे