एसटीपी के बगैर बिल्डर को कब्जा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण को फटकार लगाई

By भाषा | Published: December 28, 2021 02:36 PM2021-12-28T14:36:03+5:302021-12-28T14:36:03+5:30

NGT reprimands Noida Authority for issuing possession certificate to builder without STP | एसटीपी के बगैर बिल्डर को कब्जा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण को फटकार लगाई

एसटीपी के बगैर बिल्डर को कब्जा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण को फटकार लगाई

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने चालू हालत वाले मलजल उपचार संयंत्र (एसटीपी) के बगैर फ्लैट बेचने के वास्ते कुछ बिल्डर को आंशिक कब्जा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) को फटकार लगाई है।

इसके साथ ही एनजीटी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा है कि वह वायु एवं जल कानून के तहत अपराध करने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर के विरुद्ध कार्रवाई करे।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने कहा कि 72 एसटीपी के दावे के विपरीत समूह आवासीय परिसरों में उनमें से केवल 12 ही चालू हालत में हैं।

पीठ ने कहा, “हमें बताया गया है कि इन बिल्डर को फ्लैट बेचने की सुविधा देने के लिए आंशिक कब्जा प्रमाण पत्र जारी किये गए हैं जो प्रथम दृष्टया अपराध है। इस नीति की ईसी/मंजूरी की शर्तों तथा जल और ईपी (पर्यावरण संरक्षण) कानूनों के तहत समीक्षा की जानी चाहिए।”

मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने एनजीटी को बताया कि पर्यावरण संरक्षण कानून के प्रावधानों के कारण इन बिल्डर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत मामले दर्ज नहीं किये गए।

पीठ ने कहा, “यह कोई कारण नहीं है क्योंकि भारतीय दंड संहिता के तहत भी अपराध किये गए और इसके तहत कार्रवाई करने से विशेष कानून का उल्लंघन नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 को भी आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जा सकता है।”

एनजीटी ने कहा, “चूंकि, वायु, जल, ईपी कानूनों के तहत अपराध कर धन अर्जित करना पीएमएलए कानून 2002 की धारा तीन के तहत अपराध है इसलिए प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT reprimands Noida Authority for issuing possession certificate to builder without STP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे