एनजीटी ने कोविड-19 के कारण अपने ग्रीष्मावकाश की नयी अवधि घोषित की

By भाषा | Published: April 15, 2021 05:02 PM2021-04-15T17:02:36+5:302021-04-15T17:02:36+5:30

NGT announces new summer vacation due to Kovid-19 | एनजीटी ने कोविड-19 के कारण अपने ग्रीष्मावकाश की नयी अवधि घोषित की

एनजीटी ने कोविड-19 के कारण अपने ग्रीष्मावकाश की नयी अवधि घोषित की

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने कोविड-19 के मामलों में तेज गति से हो रही वृद्धि के मद्देनजर अपने ग्रीष्मावकाश की नयी अवधि घोषित की है।

एनजीटी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में पूर्व में अधिसूचित एक जून से 30 जून तक के ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया गया। साथ ही, इस अवधि के दौरान अधिकरण का कामकाज सुचारू तरीके से होने की घोषणा की गई है।

आदेश के मुताबिक अब ग्रीष्मावकाश एनजीटी की सभी पीठों के लिए 19 अप्रैल से 18 मई तक रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में अचानक और अत्यधिक वृद्धि होने के चलते सक्षम प्राधिकार ने ग्रीष्मावकाश की अवधि में बदलाव किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT announces new summer vacation due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे