कश्मीर के IGP का दावा, इस साल कुल 171 आतंकी मारे गए, पिछले साल के मुकाबले स्थानीय लोगों की मौतें कम, नारकोटिक्स मामलों में 1,465 गिरफ्तारी

By आजाद खान | Updated: December 31, 2021 15:28 IST2021-12-31T14:25:41+5:302021-12-31T15:28:17+5:30

IGP विजय कुमार ने बताया कि साल 2021 में नारकोटिक्स मामलों से जुड़े होने के कारण कुल 1,465 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

news Kashmir IGP Vijay Kumar claims 171 terrorists were killed in 2021 while death of local people less than last year 1,465 people arrested narcotics cases | कश्मीर के IGP का दावा, इस साल कुल 171 आतंकी मारे गए, पिछले साल के मुकाबले स्थानीय लोगों की मौतें कम, नारकोटिक्स मामलों में 1,465 गिरफ्तारी

कश्मीर के IGP का दावा, इस साल कुल 171 आतंकी मारे गए, पिछले साल के मुकाबले स्थानीय लोगों की मौतें कम, नारकोटिक्स मामलों में 1,465 गिरफ्तारी

Highlightsकश्मीर के IGP विजय कुमार के मुताबिक, साल 2021 में नारकोटिक्स के कुल 400 मामलों में चार्जशीट दाख़िल हुआ है।वहीं सुरक्षा बलों ने उनके पास से 88 किलो हेरोइन भी जब्त किया है।वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी मामलों में कम स्थानीय लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा है कि 2021 में कुल 171 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 171 में से 19 ऐसे आतंकवादी थे जिनका सीधा ताल्लुक
पाकिस्तान से था, इसके अलावा मरने वालों में 152 ऐसे आतंकवादी थे जिनकी पहचान स्थानीय के रुप में की गई है। इस पर और अपडेट देते हुए  IGP विजय कुमार ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कम लोकल मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी, वहीं इस साल केवल 34 लोगों की ही मौत हुई है। बता दें कि पंथा चौक के ताजा मामलों में 9 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, वहीं जवाबी कार्य में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन और सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की भी बात सामने आई है।

IGP विजय कुमार ने नारकोटिक्स पर भी दी जानकारी 

विजय कुमार ने बताया कि इस साल नारकोटिक्स मामलों में कुल 815 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं। उन्होंने इस एफआईआर में से 400 मामलों में चार्जशीट दाख़िल करने की भी बात कही है। नारकोटिक्स मामलों में ही केवल जम्मू-कश्मीर से 1,465 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। यहीं नहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस को 88 किलो तक का हेरोइन भी मिला है। 

2019 में भी हुए थे आतंकी हमले

कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा के मुताबिक, साल 2019 में देश भर में कुल 594 आतंकवादी हमले हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि ये सारे मामले केवल जम्मू-कश्मीर में ही हुए थे। इसी महीने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की कई मुठभेड़ देखने को मिली। इन मुठभेड़ में बहुत सारे आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है। वहीं इनसे जवाबी हमले में कई सुरक्षा बलों के भी शहीन होने की बात सामने आई है। 

Web Title: news Kashmir IGP Vijay Kumar claims 171 terrorists were killed in 2021 while death of local people less than last year 1,465 people arrested narcotics cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे