पशुओं पर किए गए अध्ययन में नया टीका कोरोना वायरस, उसके स्वरूपों पर प्रभावी पाया गया

By भाषा | Published: May 11, 2021 05:06 PM2021-05-11T17:06:46+5:302021-05-11T17:06:46+5:30

New vaccine in animal studies found effective on corona virus, its variants | पशुओं पर किए गए अध्ययन में नया टीका कोरोना वायरस, उसके स्वरूपों पर प्रभावी पाया गया

पशुओं पर किए गए अध्ययन में नया टीका कोरोना वायरस, उसके स्वरूपों पर प्रभावी पाया गया

नयी दिल्ली, 11 मई कोविड-19 रोधी एक नया टीका बंदरों और चूहों को कोरोना वायरस एवं ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए उसके स्वरूपों के साथ-साथ चमगादड़ संबंधी उन अन्य कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में प्रभावी साबित हुआ है, जो भविष्य में वैश्विक महामारी का कारण बन सकते हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित अध्ययन मनुष्यों पर भी अत्यधिक प्रभावी है।

सभी प्रकार के कोरोना वायरस पर प्रभावी यह टीका कोरोना वायरस के हिस्से से बने सूक्ष्मकणों के जरिए इसे निष्क्रिय बनाने वाली एंटीबॉडी पैदा करता है।

अमेरिका स्थित ‘ड्यूक यूनिवर्सिटी ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट’ के बार्टन एम हेन्स ने कहा, ‘‘हमने पिछले साल बसंत में इस समझ के साथ यह काम शुरू किया था कि सभी वायरसों की तरह सार्स-सीओवी-2 वायरस के भी स्वरूप विकसित होंगे।’’

हेन्स ने कहा, ‘‘यह नया दृष्टिकोण केवल सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ ही सुरक्षा प्रदान नहीं करता, बल्कि टीके से बनी एंटीबॉडी वायरस के ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए स्वरूपों को भी निष्क्रिय कर सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New vaccine in animal studies found effective on corona virus, its variants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे