लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में पहुंच चुके हैं नए रंगरूट और हथियार, पिछले 3 महीनों में हुए आतंकी हमले दे रहे संकेत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 19, 2024 14:55 IST

जम्मू संभाग के करीब लगभग प्रत्येक जिले में इन तीन महीनों में करीब चार दर्जन आतंकी घटनाएं समने आई हैं। यह एक नया क्रम माना जा रहा है। हालांकि इन घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक आतंकी मारे गए तथा इतनी ही संख्या में समर्थक व आतंकी पकड़े गए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देआतंकी मुठभेड़ों में मारे गए नए आतंकियों व रंगरूटों व बरामद खतरनानाक हथियारों ने उन्हें परेशान कर दिया है।कठुआ, राजौरी, पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ जैसे इलाकों में आतंकवाद के पुनः सिर उठाने की घटनाएं परेशान कर देने वाली हैं।इनमें ड्रोन से हथियारों की डिलीवरी और आतंकी हमले भी आग में घी का तड़का लगा रहे थे। 

जम्मू: पिछले करीब तीन महीनों के दौरान जम्मू कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों, आतंकी मुठभेड़ों और बरामदगियों ने सुरक्षाधिकारियों को चौंका जरूर दिया है। खासकर आतंकी मुठभेड़ों में मारे गए नए आतंकियों व रंगरूटों व बरामद खतरनानाक हथियारों ने उन्हें परेशान कर दिया है। 

जबकि इस अरसे में प्रदेश के कई नए जिलों में होने वाली आतंकी घटनाओं से यह स्पष्ट होता जा रहा था कि पाकिस्तान अब नए इलाकों में परेशानी पैदा करने की रणनीति पर काम कर रहा है। कठुआ, राजौरी, पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ जैसे इलाकों में आतंकवाद के पुनः सिर उठाने की घटनाएं परेशान कर देने वाली हैं। इनमें ड्रोन से हथियारों की डिलीवरी और आतंकी हमले भी आग में घी का तड़का लगा रहे थे। 

जबकि एक आतंकी मुठभेड़ में बरामद आरपीजी अर्थात राकेट लांचर और कंधे से दागे जाने वाले राकेटों ने पांव तले से जमीन खिसकाई है। जम्मू संभाग के करीब लगभग प्रत्येक जिले में इन तीन महीनों में करीब चार दर्जन आतंकी घटनाएं समने आई हैं। यह एक नया क्रम माना जा रहा है। हालांकि इन घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक आतंकी मारे गए तथा इतनी ही संख्या में समर्थक व आतंकी पकड़े गए हैं। 

पर इसमें कई सैनिकों की शहादत चिंता का विषय बन गया है। पर यह सिलसिला यहीं रूकता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन इलाकों से बरामद हथियार कुछ और ही कथाएं बयां करते हैं। अधिकारियों का मानना था कि हथियारों का इतना जखीरा एक ही रात में एकत्र नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्हें शक था कि इनमें से अधिकतर हथियारों की डिलीवरी वाया ड्रोन हुई होगी।

एक और चिंता का प्रश्न, मारे गए व गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से अधिकतर उस पार से हाल ही में आए थे। कुछेक एलओसी को पार कर करके और कुछेक कैसे आए अभी तक रहस्य है। पर इन घटनाओं ने उन दावों की पोल खोल दी है जिनमें कहा जा रहा था कि एलओसी से घुसपैठ रूक गई है। यह बात अलग है कि सेना मानती है कि इस साल अभी तक 18 घुसपैठिए एलओसी पर घुसने की कोशिश में मारे गए।

और इनसे भी बड़ी चिंता जम्मू कश्मीर में ड्रोनों की बढ़ती गतिविधियां हैं जिनसे निपटने को फिलहाल सुरक्षाबल अंधेरे में ही हाथ पांव मार रहे हैं। जम्मू फ्रंटियर पर ये ड्रोन सुरक्षाबलों की नींद हराम किए हुए हैं। हालांकि एलओसी के इलाकों में सैनिकों ने तीन-तीन एसएलआर गनों को एक साथ जोड़ एंटी ड्रोन गनों का जुगाड़ तैयार किया है पर लगता नहीं है कि इससे अधिक कामयाबी हाथ आ पाएगी।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई