नए पीएमओ के साथ केंद्रीय सचिवालय, हैदराबाद हाउस जैसे सम्मेलन कक्ष की सुविधाएं होंगी

By भाषा | Updated: September 16, 2021 22:23 IST2021-09-16T22:23:26+5:302021-09-16T22:23:26+5:30

New PMO to have conference room facilities like Central Secretariat, Hyderabad House | नए पीएमओ के साथ केंद्रीय सचिवालय, हैदराबाद हाउस जैसे सम्मेलन कक्ष की सुविधाएं होंगी

नए पीएमओ के साथ केंद्रीय सचिवालय, हैदराबाद हाउस जैसे सम्मेलन कक्ष की सुविधाएं होंगी

नयी दिल्ली, 16 सितंबर वर्तमान में लुटियंस दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और हैदराबाद हाउस जैसे एक सम्मेलन कक्ष की सुविधाएं साउथ ब्लॉक के पीछे बनने वाले नये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ मौजूद होंगी। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने यह कहा है।

रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को साउथ ब्लॉक के पास से दूसरी जगह भेजे जाने के साथ सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नये पीएमओ और प्रधानमंत्री आवास के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दो शानदार कार्यालय भवनों के उदघाटन कार्यक्रम में सेंट्रल विस्टा की विशेष वेबसाइट भी शुरू की, जिसमें जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं का ब्योरा है तथा सरकार के इस महत्वाकांक्षी पुनर्विकास योजना के बारे में मिथकों का भी जवाब दिया गया है।

सेंट्रल विस्टा वेबसाइट के मुताबिक पीएमओ को साउथ ब्लॉक के पीछे भूखंड संख्या 36 और 38 पर नये प्रस्तावित कार्यालय में ले जाया जाना है।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित वेबसाइट पर कहा गया है, ‘‘ केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और विदेश मंत्रालय के हैदराबाद हाउस जैसे एक सम्मेलन कक्ष की सुविधाएं पीएमओ के साथ मौजूद होंगी। ’’

उल्लेखनीय है कि विभिन्न देशों के आगंतुक शीर्ष नेताओं के साथ हैदराबाद हाउस में फिलहाल उच्च स्तरीय वार्ता की जाती है।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के कर्मियों को केजी मार्ग तथा अफ्रीका एवेन्यू के दो नये भवनों में भेजे जाने के साथ उनके हटमेंट्स को हटाने का काम शीघ्र शुरू हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New PMO to have conference room facilities like Central Secretariat, Hyderabad House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे