संसद की नई इमारत को लेकर गर्मायी राजनीति, कांग्रेस सहित विपक्ष ने पीएम मोदी पर बोला हमला

By शीलेष शर्मा | Updated: December 10, 2020 18:09 IST2020-12-10T17:58:04+5:302020-12-10T18:09:59+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में समाई शक्ति ही देश के विकास को नई ऊर्जा दे रही है, देशवासियों को नया विश्वास दे रही है। भारत में लोकतंत्र नित्य नूतन हो रहा है।

New Parliament building construct pm narendra modi bjp congrsss rahul gandhi | संसद की नई इमारत को लेकर गर्मायी राजनीति, कांग्रेस सहित विपक्ष ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी तल्ख़ टिप्पणी की यह कहते हुए , "संसद पत्थर से बनी  इमारत नहीं, संसद प्रजातंत्र है। (photo-ani)

Highlightsभारत में हम हर चुनाव के साथ वोटर टर्नआउट को बढ़ते हुए देख रहे हैं।पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का शिलान्यास किये जाने को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस ने तीखी आलोचना की। 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित अपने ट्वीट में लिखा "इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि  जब अन्नदाता सड़कों पर 16 दिन से हक़ों की लड़ाई लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए महल खड़ा कर रहे थे, लोकतंत्र में सत्ता सनक पूरी करने का नहीं , जन सेवा और लोक कल्याण का माध्यम होती है।  "

राहुल गांधी के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आरजेडी , सपा सहित अनेक दलों  ने इस नए संसद भवन के निर्माण को लेकर कड़ी आलोचना की है। ग़ौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय  ने भी सरकार के नया संसद भवन बनाने के फैसले पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस बात की पाबंदी लगायी है कि  जब तक अदालत अपना फ़ैसला  नहीं सुना देती तब तक शिलान्यास के अलावा किसी भी प्रकार के निर्माण पर पाबंदी रहेगी। 

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी तल्ख़ टिप्पणी की यह कहते हुए , "संसद पत्थर से बनी  इमारत नहीं, संसद प्रजातंत्र है , संविधान की मर्यादाओं का मानना है , सामाजिक समानता है , भाईचारा और साद-भाव है तथा 130 करोड़ भारतीयों की आशा है।  इन सब को रौंद  कर बनायीं गयी नयी संसद की इमारत कैसी होगी ? "ग़ौरतलब है कि  प्रधानमंत्री मोदी ने सैंकड़ों वर्ष पुरानी संसद की इमारत को अलविदा कहने का फैसला कर आज नयी इमारत के लिए आज आधारशिला रखी।  

Web Title: New Parliament building construct pm narendra modi bjp congrsss rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे