दिल्ली की तीस हजारी अदालत के परिसर में नया मोहल्ला क्लीनिक खुला

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:05 IST2021-08-13T17:05:45+5:302021-08-13T17:05:45+5:30

New Mohalla Clinic opens in Delhi's Tis Hazari Court premises | दिल्ली की तीस हजारी अदालत के परिसर में नया मोहल्ला क्लीनिक खुला

दिल्ली की तीस हजारी अदालत के परिसर में नया मोहल्ला क्लीनिक खुला

नयी दिल्ली, 13 अगस्त दिल्ली सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत के परिसर में एक नया मोहल्ला क्लीनिक खोला है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में अब मोहल्ला क्लीनिकों की कुल संख्या 505 हो गई है।

मोहल्ला क्लीनिक दिल्लीवासियों को मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की एक सुविधा है।

जैन ने ट्वीट किया, ''आज दिल्ली के लोगों को एक नया आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक समर्पित किया। यह क्लीनिक तीस हजारी अदालत, दिल्ली में बनाया गया है। हम दिल्ली की प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और यह नया मोहल्ला क्लीनिक इसे काफी बढ़ावा देगा।''

दिल्ली में कोविड-19 महामारी फैलने से दो महीने पहले जनवरी 2020 में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 152 ब्लॉक में मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Mohalla Clinic opens in Delhi's Tis Hazari Court premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे