पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से कोविड-19 के नए मामले, कुछ और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2020 23:07 IST2020-12-08T23:07:01+5:302020-12-08T23:07:01+5:30

New cases of Kovid-19 from West Bengal, Gujarat, Maharashtra, Tamil Nadu, some more patients died | पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से कोविड-19 के नए मामले, कुछ और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से कोविड-19 के नए मामले, कुछ और मरीजों की मौत

कोलकाता/ अहमदाबाद/ मुंबई/ चेन्नई, आठ सितंबर पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए तथा कुछ और मरीजों की मौत हो गयी।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2941 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5,07,995 हो गयी। संक्रमण से 49 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 8820 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में वर्तमान में 23,750 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 4,75,425 लोग ठीक हो चुके हैं ।

गुजरात में कोविड-19 के 1325 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,21,493 हो गयी। संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 4110 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1531 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। अब तक 2,03,111 लोग ठीक हो चुके हैं। अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 294 मामले सामने आए । वडोदरा से 171, सूरत से 214 और राजकोट से 129 मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4026 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 18,59,367 हो गयी। राज्य में संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत हो गयी।

महाराष्ट्र में 17,37,080 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 73,374 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मुंबई शहर में संक्रमण के 585 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,87,182 हो गयी। शहर में सात और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 10,914 लोग दम तोड़ चुके हैं ।

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1236 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,92,788 हो गयी है ।

राज्य में संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,822 हो गयी है । राज्य में 10,558 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New cases of Kovid-19 from West Bengal, Gujarat, Maharashtra, Tamil Nadu, some more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे