लाइव न्यूज़ :

माफिया तत्वों को सपा में कभी जगह नहीं दी : शिवपाल यादव

By भाषा | Updated: September 2, 2021 11:32 IST

Open in App

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी—लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि माफिया तत्वों को पार्टी में शामिल नहीं करना चाहिये। साथ ही दावा किया कि सपा में रहने के दौरान उन्होंने पार्टी में कभी ऐसे लोगों को जगह नहीं दी। सम्भल के चंदौसी में बुधवार को शिवपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘'समाजवादी पार्टी में माफिया कभी नहीं आए। माफियाओं को शामिल नहीं करना चाहिए, हमने भी ऐसे लोगों को पार्टी में जगह नहीं दी। मैं समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा, मेरे रहते माफिया तत्वों को जगह नहीं मिली। मुख्तार अंसारी को कभी पार्टी में जगह नहीं दी गयी।'' हालांकि, उन्होंने कहा कि मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी और सिबगत उल्ला के सपा में शामिल होने के बाद वह पार्टी से अलग हो गये। शिवपाल से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगत उल्ला को पिछले दिनों सपा में शामिल किये जाने के बारे में सवाल पूछा गया था। गौरतलब है कि सितंबर 2016 में मुख्तार और उनके भाई अफजाल अंसारी को सपा में शामिल कराने को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच जबर्दस्त तल्खी पैदा हो गयी थी। शिवपाल, अंसारी बंधुओं को सपा में शामिल करने की वकालत कर रहे थे, जबकि अखिलेश इसके खिलाफ थे। सत्ता और संगठन को लेकर चले निर्णायक संघर्ष के बाद शिवपाल ने सपा से नाता तोड़कर प्रसपा का गठन किया था। शिवपाल ने सपा में वापसी की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर पार्टी में यथोचित स्थान दिया जाएगा तो वह विचार करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि समाजवादी परिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिये सब कुछ भूल कर एकजुट हो जाना चाहिये। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य में भ्रष्टाचार पांच गुना बढ़ गया है। अब बिना रिश्वत के कोई काम ही नहीं होता। थाने में जो काम 100, 200 या 500 रुपये में हो जाता था, वह अब 5000, 10,000, 50,000 रुपये में होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई