न्यूजीलैंड में इंदिरा गांधी के हत्यारे का भतीजा गिरफ्तार, ड्रग रैकेट में शामिल होने का आरोप

By अंजली चौहान | Updated: April 15, 2023 17:23 IST2023-04-15T17:21:32+5:302023-04-15T17:23:46+5:30

खालिस्तानी गुटों से संबंध रखने वाला बलतेज सिंह अवैध ड्रग फंड की मदद से हिंसक घटनाओं और अन्य प्रचार गतिविधियों को चलाता था।

Nephew of Indira Gandhi's killer arrested in New Zealand accused of involvement in drug racket | न्यूजीलैंड में इंदिरा गांधी के हत्यारे का भतीजा गिरफ्तार, ड्रग रैकेट में शामिल होने का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsन्यूजीलैंड में ड्रग रैकिट में शामिल इंदिरा गांधी के हत्यारे का भतीजा गिरफ्तार छापेमारी के दौरान बीयर की कैन में मिला ड्रग इंदिरा गांधी का हत्यारा सतवंत सिंह का भतीजा बलतेज सिंह का परिवार कई साल पहले न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया था

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में पुलिस ने मनुकाऊ में एक स्थानीय संपत्ति पर छापे के बाद एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड किया है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बीयर की कैन में छुपाकर रखी गई मेथामफेटामाइन की भारी मात्रा को बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, उन्होंने इस आरोप में बलतेज सिंह को गिरफ्तार किया है। बलतेज सिंह जो कि सतवंत सिंह का भतीजा है। जिसने 31 अक्टूबर 1984 की सुबह बेअतं सिंह के साथ मिलकर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी।

खालिस्तानी गुटों से संबंध रखने वाला बलतेज सिंह अवैध ड्रग फंड की मदद से हिंसक घटनाओं और अन्य प्रचार गतिविधियों को चलाता था। वह फिलहाल न्यूजीलैंड पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

गौरतलब है कि सतवंत सिंह का भतीजा बलतेज सिंह का परिवार 1980 के दशक में न्यूजीलैंड चला गया और ऑकलैंड में एक छोटी सी किराने की दुकान खोली थी। बलतेज सिंह के परिवार की संपत्ति में अचानक वृद्धि उनके करीबी लोगों के ध्यान में आई।

बलतेज सिंह के पिता, जो सतवंत सिंह का भाई हैं ने रे व्हाइट नाम की एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक बन गए। उन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एक घर भी खरीदा।

न्यूजीलैंड में आयोजित भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनों के लिए बलतेज प्राथमिक मास्टरमाइंड और धन उगाहने वालों में से एक है। हालांकि, वर्तमान में उस पर वह कैद में है और ड्रग पेडलिंग के लिए जांच का सामना कर रहा है। 

बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला लेने के लिए इंदिरा गांधी की हत्या की, जो एक सेना का ऑपरेशन था, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले सहित कई खालिस्तानियों को मार दिया गया था। 

Web Title: Nephew of Indira Gandhi's killer arrested in New Zealand accused of involvement in drug racket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे