बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में ना ‘शौर्य दिवस’ और ना ही ’काला दिवस’ मनाया गया

By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:38 IST2020-12-06T22:38:14+5:302020-12-06T22:38:14+5:30

Neither 'Shaurya Day' nor 'Black Day' was celebrated in Ayodhya on the anniversary of Babri demolition | बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में ना ‘शौर्य दिवस’ और ना ही ’काला दिवस’ मनाया गया

बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में ना ‘शौर्य दिवस’ और ना ही ’काला दिवस’ मनाया गया

अयोध्या, छह दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस के 28 साल पूरे होने के मौके पर अयोध्या में पिछले वर्षों के जैसा माहौल नहीं था और हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों ने रविवार को किसी भी तरह के विशेष आयोजन से दूरी बनाई।

शहर में शांति बनाकर रखने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे।

हालांकि, हिंदू संगठन ‘हिंदू महासभा’ ने सरयू नदी के किनारे ‘‘अयोध्या की तर्ज पर काशी और मथुरा के मंदिरों को मुक्त कराने’’ का संकल्प लिया।

प्रशासन ने भी नागरिकों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने को कहा था।

इससे पहले 2018 तक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) यहां ‘शौर्य दिवस’ मनाती थी, वहीं मुस्लिम विरोध स्वरूप ‘काला दिवस’ मनाते थे।

हालांकि, इस साल विहिप पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद विशेष तरीके से आयोजन की जरूरत नहीं है।

विहिप के वरिष्ठ नेता महंत कमल नयन दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अपने कार्यकर्ताओं को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को शौर्य दिवस के तौर पर नहीं मनाने का परामर्श जारी किया था।’’

बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य वादी रहे हाजी महबूब ने मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा, ‘‘हमने आज के दिन कोई समारोह नहीं किया। लेकिन हमने मस्जिदों में बाबरी मस्जिद गिराये जाने का शोक मनाया और विशेष नमाज अदा की।’’

गौरतलब है कि नौ नवंबर, 2019 को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वसम्मति वाले फैसले में 2.77 एकड़ विवादित जमीन को ‘राम लला’ के पक्ष में देने का आदेश दिया था और केंद्र सरकार को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का निर्देश दिया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल पांच अगस्त को यहां राम मंदिर की आधारशिला रखी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neither 'Shaurya Day' nor 'Black Day' was celebrated in Ayodhya on the anniversary of Babri demolition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे