दिल्ली में पड़ोसी ने की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी दो महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा

By भाषा | Updated: May 30, 2021 18:20 IST2021-05-30T18:20:51+5:302021-05-30T18:20:51+5:30

Neighbor murdered elderly man in Delhi, accused was released from jail only two months ago | दिल्ली में पड़ोसी ने की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी दो महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा

दिल्ली में पड़ोसी ने की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी दो महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा

नयी दिल्ली 30 मई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में लूटपाट की कोशिश के दौरान 72 वर्षीय एक भवन निर्माण ठेकेदार की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी दो महीने पहले ही तिहाड़ जेल से रिहा हुआ था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।

यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि की है। मुख्य आरोपी की पहचान सागरपुर के ही सन्नी के रूप में की गयी है। उसके सहयोगी की पहचान भानू के रूप में की गयी है जो पश्चिम सागरपुर का रहने वाला है।

बुजुर्ग व्यक्ति सुनील सहगल को उनके घर में बेहोश पाया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहगल की बेटी मुक्ता ने आरोप लगाया कि उनके घर से दो चेक बुक, एक एटीएम कार्ड, सोने की एक चेन और सोने की एक अंगूठी समेत कुछ अन्य सामान गायब हैं।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सन्नी को गिरफ्तार कर लिया, उसके खुलासे के बाद भानू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। भानू हत्या में शामिल नहीं था, उसे सन्नी ने चोरी का सामान बेचने के लिए दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी का सभी सामान बरामद कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neighbor murdered elderly man in Delhi, accused was released from jail only two months ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे