बलिया, सात जनवरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 38 वर्षीय महिला के साथ उसके एक पड़ोसी ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
रसड़ा कोतवाली के प्रभारी सौरभ राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ उसके पड़ोसी सूरज सिंह (36) ने एक सप्ताह पहले कथित रूप से बलात्कार किया गया ।
उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी ।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर बुधवार को रसड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अधीन सिंह के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।