NEET UG 2024 Retest:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पब्लिश ने नीट-यूजी (मेडिकल प्रेवश परीक्षा) 2024 रिटेस्ट को लेकर परिणामों से पहले उत्तर कुंजी जारी कर दी है। हालांकि, इस परीक्षा में कुल 1563 कैंडिडेट की परीक्षा संपन्न हुई थी। गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से सिर्फ 52 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। अब ये सभी कैंडिडेट्स उत्तर कुंजी को exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर देख सकते हैं।
नीट यूजी 2024 रीटेस्ट परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है, एनटीए ने परिणाम घोषित करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की है।
NEET UG 2024 रीटेस्ट के लिए अंतिम उत्तर कुंजी की जांच करने का तरीका ऐसे बताया है-
1. एनईईटी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
2. NEET UG 2024 रीटेस्ट की अंतिम उत्तर कुंजी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. अंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में एक नई विंडो खुलेगी।
4. अगर आपको जरूरत हो तो पीडीएफ उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने 1,563 चयनित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की थी, जिन्हें शुरू में परीक्षा में मिले कम समय के कारण ग्रेस मार्क देकर पास कर दिया गया था। इसके अलावा 67 छात्रों का एकसाथ 720 में से 720 अंक मिलना ये भी संदेह के घेरे में था, जिसके बाद जांच हुई और फिर एनटीए ने नई योजना के साथ रिटेस्ट लेने की घोषणा कर दी। हालांकि, केवल 813 उम्मीदवार ही दोबारा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। दोबारा परीक्षा उन्हीं छह शहरों में लेकिन अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई।
किन राज्यों से कितने कैंडिडेट्स ने दिया टेस्ट, यहां पढ़ेंचंडीगढ़ से दोनों में से कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के 602 उम्मीदवारों में से 291 उपस्थित हुए, जबकि गुजरात से 1 उम्मीदवार, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा में भाग लिया।