NEET Exam Row: 15 अगस्त के बाद बिहार में बहुत कुछ होने वाला, तेजस्वी यादव ने कहा-मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की नेताओं के साथ वाली तस्वीर जारी करूंगा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2024 15:37 IST2024-06-22T15:36:19+5:302024-06-22T15:37:16+5:30

NEET Exam Row: बिहार में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में जहां भी भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार है, वहां लगातार पेपर लीक हो रहा है। 

NEET Exam Row Tejashwi Yadav said lot going happen after August 15 release picture mastermind Sanjeev Mukhiya leaders | NEET Exam Row: 15 अगस्त के बाद बिहार में बहुत कुछ होने वाला, तेजस्वी यादव ने कहा-मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की नेताओं के साथ वाली तस्वीर जारी करूंगा

photo-ani

Highlightsपेपर लीक हो गया था और अभी भी घूम रहा है।संजीव मुखिया की जांच करे।जांच एजेंसियां पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करें।

NEET Exam Row: बिहार में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह दावा कर कि 15 अगस्त के बाद बिहार में बहुत कुछ होने वाला है। वहीं, नीट पेपर लीक कांड पर एकबार फिर केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले की जांच नहीं कराती है तो राजद इसका खुलासा करेगी और मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की नेताओं के साथ वाली तस्वीर जारी करेगी। तेजस्वी ने कहा कि देश में जहां भी भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार है, वहां लगातार पेपर लीक हो रहा है। 

तेजस्वी ने कहा कि राजद के सत्ता से बाहर जाने के बाद भी तीसरे चरण की जो शिक्षक बहाली होनी थी उसको रद्द कर दिया गया क्योंकि पेपर लीक हो गया था और पेपर लीक करने वाला अभी भी घूम रहा है। किंगपिन वही लोग हैं। जो लोग बीपीएससी पेपर लीक में शामिल थे नीट पेपर लीक मामले में भी उन्हीं लोगों का नाम सामने आ रहा है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

तेजस्वी ने जांच एजेंसियों से अपील की है कि वह संजीव मुखिया की जांच करे। संजीव मुखिया, नीतीश कुमार और अमित आनंद, इन लोगों को हेड वही बताया जा रहा है। सरकार इसकी जांच कराए, नहीं तो हमारे पास उनकी तस्वीर है कि कौन-कौन नेताओं के साथ उनका क्या संबंध है आरोपी संजीव मुखिया का, वह हमको बताना पड़ेगा।

उन तस्वीरों को सार्वजनिक करना पड़ेगा। इससे अच्छा है कि जांच एजेंसियां पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करें। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह काम किया है वह छीपने वाला नहीं है। जिसने भी छात्र और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उसको हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं।

भले ही सरकार में बैठे लोगों की जो मंशा है कि मामले को इधर-उधर कर दिया जाए और ध्यान भटका दिया जाए लेकिन पेपर लीक करने वाले बचेंगे नहीं। केंद्र सरकार पहले मान ही नहीं रही थी कि पेपर लीक हुआ है और अब पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कानून लाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो पहले मानने को ही तैयार नहीं थे कि पेपर लीक हुआ है।

देश में लगातार पुल गिर रहा है, ट्रेन हादसा हो रहा है और पेपर लीक हो रहे हैं। किसी एक मामले में भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई। घूम फिर कर तेजस्वी और लालू प्रसाद को ये लोग गाली देते हैं। तेजस्वी ने तंज किया कि हम लोग ही पुल गिरवाते हैं, हम लोग ही ट्रेन हादसा करवाते हैं और हम लोग ही पेपर लीक करवा रहे हैं और ये लोग तो दूध का धुला हुआ है सब।

Web Title: NEET Exam Row Tejashwi Yadav said lot going happen after August 15 release picture mastermind Sanjeev Mukhiya leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे