नीलम साहनी होंगी आंध्र प्रदेश की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त

By भाषा | Updated: March 29, 2021 01:06 IST2021-03-29T01:06:50+5:302021-03-29T01:06:50+5:30

Neelam Sahni will be the new state election commissioner of Andhra Pradesh | नीलम साहनी होंगी आंध्र प्रदेश की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त

नीलम साहनी होंगी आंध्र प्रदेश की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त

अमरावती, 28 मार्च सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नीलम साहनी को आंध्र प्रदेश का अगला राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने रविवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अधिसूचना में कहा कि साहनी पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल तक पद पर बनी रहेंगी। इसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 के अनुसार की गई है।

1984 बैच की आईएएस अधिकारी साहनी 31 दिसंबर 2020 को राज्य की मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं।

वह वर्तमान एसईसी एन रमेश कुमार की जगह लेंगी जिनका पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो जाएगा।

राज्य सरकार ने शनिवार को मुख्यमंत्री की प्रधान सलाहकार के रूप में साहनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

साहनी को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद एक जनवरी को प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neelam Sahni will be the new state election commissioner of Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे