सबको एकजुट करने में सक्षम साहसी प्रधानमंत्री की है आवश्यकता: फारूक अब्दुल्ला

By भाषा | Updated: December 14, 2021 00:04 IST2021-12-14T00:04:18+5:302021-12-14T00:04:18+5:30

Need a courageous PM capable of uniting everyone: Farooq Abdullah | सबको एकजुट करने में सक्षम साहसी प्रधानमंत्री की है आवश्यकता: फारूक अब्दुल्ला

सबको एकजुट करने में सक्षम साहसी प्रधानमंत्री की है आवश्यकता: फारूक अब्दुल्ला

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए सोमवार को कहा कि भारत को एक ऐसे ‘‘साहसी’’ प्रधानमंत्री की जरूरत है जो केवल राजनीति की खातिर लोगों को बांटने के बजाय, सभी को एकजुट कर सके - चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या कोई भी हो।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘फरोस इन ए फील्ड: द अनएक्सप्लोर्ड लाइफ ऑफ एच डी देवेगौड़ा’ नामक पुस्तक का विमोचन करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत तभी मजबूत बनेगा, जब देश के लोग मजबूत होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को एक साहसी प्रधानमंत्री की आवश्यकता है, एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो राजनीति के लिए (लोगों) को विभाजित नहीं करे, बल्कि सभी को एकजुट करे, जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, सभी को साथ रखे। भारत को विभाजन की आवश्यकता नहीं है।’’

अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर और उसके लोगों के प्रति उनके दृष्टिकोण के लिए देश के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के कार्यकाल की प्रशंसा की।

इस मौके पर देवेगौड़ा भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need a courageous PM capable of uniting everyone: Farooq Abdullah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे