आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में करीब 82 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: February 9, 2021 21:15 IST2021-02-09T21:15:15+5:302021-02-09T21:15:15+5:30

Nearly 82 percent voting in first phase of panchayat elections in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में करीब 82 प्रतिशत मतदान

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में करीब 82 प्रतिशत मतदान

अमरावती, नौ फरवरी आंध्र प्रदेश में 2,723 पंचायतों के लिए पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और इस दौरान 81.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, एसईसी ने मतदान के पात्र मतदाताओं की संख्या नहीं बतायी।

आयोग ने कहा, ‘‘राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में ग्राम पंचायतों के पहले चरण के चुनाव सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त करता है। दर्ज मतदान का प्रतिशत 81.78 है, जो संतोषजनक है। कृष्णा जिले में सबसे अधिक 85.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।’’

अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 3.30 बजे समाप्त हुआ, जबकि 4 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई।

करीब 20,157 वार्ड सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ। पहले चरण के चुनाव होने के साथ ही तीन अन्य चरणों में 21 फरवरी तक मतदान होगा।

पंचायत राज विभाग के अनुसार, पंचायत सरपंचों के 3,249 पदों के लिए चुनाव होने थे जिनमें से 525 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। नेल्लोर जिले में एक गांव के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। 2,723 पंचायतों के लिए चुनाव हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 82 percent voting in first phase of panchayat elections in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे