केरल में शाम साढ़े चार बजे तक लगभग 66 फीसदी मतदान

By भाषा | Updated: April 6, 2021 18:34 IST2021-04-06T18:34:32+5:302021-04-06T18:34:32+5:30

Nearly 66 percent polling in Kerala till 4:30 pm | केरल में शाम साढ़े चार बजे तक लगभग 66 फीसदी मतदान

केरल में शाम साढ़े चार बजे तक लगभग 66 फीसदी मतदान

तिरूवनंतपुरम, छह अप्रैल केरल में विधानसभा चुनाव के लिये मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंगलवार को कोविड महामारी के बीच जारी मतदान के दौरान शाम साढ़े चार बजे तक करीब 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

जबरदस्त गर्मी के बावजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिये महिलाओं, पुरूषों एवं वरिष्ठ नागरिकों की लंबी कतारें देखी गयीं ।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे तक कुल 65.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है ।

आंकड़ों के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे तक 66.32 प्रतिशत पुरूष, 65.56 फीसदी महिलाओं तथा 31.48 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कन्नूर, कोझीकोड़, पालक्कड़ एवं त्रिशूर जैसे उत्तरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत मतदान प्रतिशत अधिक है जबकि दक्षिणी जिलों पठनमथिट्टा और इडुक्की में मतदान प्रतिशत कम है ।

कुछ तकनीकी गड़बड़ियों एवं फर्जी मतदान की छिटपुट शिकायतों को छोड़ कर प्रदेश में अब तक शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान हुआ है ।

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन (धर्मादम), विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (हरिपद), वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी (पुथुपल्ली), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन (कोन्नी एवं मंजेश्वरम) एवं मेट्रो मैन ई श्रीधरन (पालक्कड़) दोपहर से पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं ।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदान हुआ । प्रदेश की 140 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ ।

विजयन के अलावा उनकी कैबिनेट के 11 सहयोगी समेत चुनाव मैदान में कुल 957 उम्मीदवार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 66 percent polling in Kerala till 4:30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे