चक्रवात ‘जवाद’ से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने 64 दलों को किया तैयार

By भाषा | Updated: December 3, 2021 16:31 IST2021-12-03T16:31:48+5:302021-12-03T16:31:48+5:30

NDRF prepared 64 teams to deal with cyclone 'Jawad' | चक्रवात ‘जवाद’ से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने 64 दलों को किया तैयार

चक्रवात ‘जवाद’ से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने 64 दलों को किया तैयार

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर चक्रवात ‘जवाद’ से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 64 दलों को काम में लगाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चक्रवात ‘जवाद’ से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रभावित होने की संभावना है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल ने पत्रकारों को बताया कि संवेदनशील इलाकों में 46 दल तैनात किए गए हैं, जबकि 18 दलों को तैयार रखा गया है।

डीजी द्वारा साझा किए गए तैनाती के ब्यौरे के अनुसार, 46 दलों में से, पश्चिम बंगाल में 19, ओडिशा में 17, आंध्र प्रदेश में 19 , तमिलनाडु में सात और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में दो तैनात किए गए हैं।

करवाल ने बताया कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जितने दलों की तैनाती की मांग की गई थी, उतने ही दलों को स्थानीय अधिकारियों के परामर्श के साथ तैनात किया जाएगा।

एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 30 कर्मी होंगे। सभी दलों को ‘पोल कटर’ (पेड़ काटने का उपकरण), उखड़ गए पेड़ों को काटने के लिए बिजली की आरी, नौकाएं और कुछ अन्य राहत एवं बचाव उपकरण मुहैया कराए गए हैं।

करवाल ने कहा, ‘‘ हमें स्थिति से निपटने का भरोसा है।’’ उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने प्रभावित राज्यों तथा नागरिकों की मदद के लिए सभी तैयारियां की हैं।

महानिदेशक ने बताया कि ‘जवाद’ को 'गंभीर चक्रवात' के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसके तहत हवा 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। हालांकि, इसके आगे विकराल रूप लेने का अनुमान नहीं है।

एनडीआरएफ प्रमुख ने बताया राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने पहले ही स्थिति की समीक्षा की है। चक्रवात के पांच दिसंबर को ओडिशा पहुंचने तक स्थिति पर नजर रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीएमसी के अध्यक्ष हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ में बदल गया है।

आईएमडी ने बताया कि चक्रवात के शनिवार सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के पास पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी पहुंचने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDRF prepared 64 teams to deal with cyclone 'Jawad'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे