एनडीएमसी ने बारात घरों की बुकिंग बंद की, मौजूदा बुकिंग रद्द
By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:40 IST2021-12-30T21:40:13+5:302021-12-30T21:40:13+5:30

एनडीएमसी ने बारात घरों की बुकिंग बंद की, मौजूदा बुकिंग रद्द
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए के प्रतिबंधों के आलोक में नयी दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने बारात घरों, शादी के मैदानों और सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग पर रोक लगा दी है ।
स्थानीय निकाय विभाग ने मौजूदा बुकिंग रद्द करने और इसके एवज में 100 फीसदी धन वापस करने की घोषणा की है ।
एनडीएमसी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा है, ‘‘सभी नौ बारात घर, एक शादी मैदान और नौ सामुदायिक केंद्रों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सभी बुकिंग पार्टियों को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस संक्रमण एवं ओमीक्रोन के बढ़ते मामले के मद्देनजर डीडीएमए की ओर से जारी 28 दिसंबर के आदेश के अनुसार उनकी बुकिंग तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है और प्राथमिकता के आधार पर उनकी 100 फीसदी रकम वापस की जायेगी ।’’
एनडीएमसी के बापूधाम, खान मार्केट, काका नगर, किदवई नगर, लक्ष्मी बाई नगर, लोधी रोड, मंदिर मार्ग, मोती बाग और नेताजी नगर में बारात घर हैं ।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राजधानी में इस सप्ताह ‘यलो अलर्ट’ जारी किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।