एनडीए की 141वीं पासिंग आउट परेड 29 अक्टूबर को, सेनाध्यक्ष नरवणे होंगे मुख्य अतिथि
By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:29 IST2021-10-26T21:29:13+5:302021-10-26T21:29:13+5:30

एनडीए की 141वीं पासिंग आउट परेड 29 अक्टूबर को, सेनाध्यक्ष नरवणे होंगे मुख्य अतिथि
पुणे, 26 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 141वीं पासिंग आउट परेड 29 अक्टूबर को होगी जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे मुख्य अतिथि होंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के मुताबिक पासिंग आउट परेड एनडीए के खेत्रपाल परेड मैदान में आयोजित की जाएगी।
गौरतलब हे कि एनडीए सशस्त्र बलों की संयुक्त अकादमी है जहां पर कैडटों को संबंधित सेवा अकादमियों में कमिशन देने से पहले का प्रशिक्षण देने से पहले संयुक्त रूप से प्राशिक्षित किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।