राकांपा कभी बदले की राजनीति का सहारा नहीं लेती:सुले

By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:41 IST2021-10-08T18:41:53+5:302021-10-08T18:41:53+5:30

NCP never resorts to vendetta politics: Sule | राकांपा कभी बदले की राजनीति का सहारा नहीं लेती:सुले

राकांपा कभी बदले की राजनीति का सहारा नहीं लेती:सुले

ठाणे, आठ अक्टूबर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के परिवार के सदस्यों से जुड़े कारोबारी प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के एक दिन बाद शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता एवं अजीत की रिश्तेदार सुप्रिया सुले ने कहा कि राकांपा कभी ''बदले की राजनीति'' में शामिल नहीं होती।

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कथित कर चोरी के मामले में अजीत पवार के परिवार के सदस्यों से जुड़े कारोबारी प्रतिष्ठानों और कुछ रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी।

सुले ने ठाणे में कहा, '' हम बदले की राजनीति में शामिल नहीं होते। हम कई सालों से शासन कर रहे हैं लेकिन हमने कभी अपने विरोधियों को दुश्मन नहीं समझा।''

बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि इस तरह के संघर्ष और उनसे पार पाना ही पवार परिवार की खासियत है। वह राज्य में धार्मिक स्थ्लों को खोले जाने के एक दिन बाद पूजा-अर्चना के लिए ठाणे के दुर्गा माता मंदिर पहुंची थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP never resorts to vendetta politics: Sule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे