राकांपा नेता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘कुंभकर्ण सरकार’

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:23 IST2021-03-19T17:23:46+5:302021-03-19T17:23:46+5:30

NCP leader targeted the central government, said - 'Kumbhakarna government' | राकांपा नेता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘कुंभकर्ण सरकार’

राकांपा नेता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘कुंभकर्ण सरकार’

मुंबई, 19 मार्च महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने शुक्रवार को ‘विश्व नींद दिवस’ के मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इस ‘कुंभकर्ण सरकार’ को किसान आंदोलन, ईंधन की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मौके पर कैसे नींद से जगाया जाए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान 300 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है।

जल संसाधन मंत्री पाटिल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ अब तक किसान आंदोलन में 300 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी है। नियमित तौर पर हजारों युवाओं की नौकरियां जा रही हैं। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमान छू रही हैं और देश की आर्थिक स्थिति ‘आईसीयू’ में है। कैसे जगाएं कुभकर्ण सरकार को? हैशटैग विश्व नींद दिवस।’’

कुंभकर्ण महाकाव्य रामायण में रावण का छोटा भाई था और वह एक साल में करीब छह महीने तक सोता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP leader targeted the central government, said - 'Kumbhakarna government'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे